अयोध्या। मंगलवार को अयोध्या जिले के प्रतिष्ठित डॉक्टर अरविंद खरे के भाई की हत्या और शव जलाने के मामले का खुलासा हो गया है. मामला डॉक्टर के भाई के जुड़ा होने के चलते पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे में ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अन्य की तलाश जारी है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चाकू और उस कार को बरामद कर लिया है जिसमें शव को जलाने के लिए ले जाया गया था. यह पूरी वारदात जमीनी रंजिश के चलते हुई जिसे आरोपी शानू खरीदना चाहता था, लेकिन अतुल खरे जमीन को बेचना नहीं चाहते थे.


बता दें कि अयोध्या के डॉक्टर और हॉस्पिटल संचालक अरविंद खरे के बड़े भाई अतुल खरे का शव बुरी तरह जली अवस्था में पाया गया था. मौके पर पहुंची पुलिस टीम को तुरंत ही अंदाजा हो गया कि हत्या करने के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए शव को जलाने की कोशिश की गई है. जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को पता चला कि हत्या की वजह जमीनी विवाद था.



जांच में यह भी सामने आया कि शानू नाम के शख्स ने अतुल खरे को अपने घर बुलाया था और उसके बाद दोस्तों के साथ मिलकर उनकी हत्या कर दी थी. पहचान मिटाने के इरादे से आरोपियों ने शव को जला दिया था. मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर लगाने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.



रामपुर: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, फायरिंग के दौरान एक सिपाही को लगी चोट