ग्रेटर नोएडा. दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में पुलिस की बदमाशों के साथ बड़ी मुठभेड़ हुई है. पुलिस ने फैक्ट्री और वेयरहाउस में लूटपाट करने वाले एक गिरोह के चार बदमाशों को धर दबोचा है. मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से फायरिंग भी हुई जिसमें ये बदमाश घायल हो गए. हालांकि तीन बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाशों के पास से एक कार, टाटा एस (छोटा हाथी), चार तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस अभी फरार बदमाशों की तलाश कर रही है.
फायरिंग में चार बदमाश घायल
देर रात बादलपुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश इलाके में आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने छपरौला गांव के पास बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार सवार संदिग्धों को रुकने का इशारा किया. पुलिस ने बताया कि बदमाशों बैरिकेड को तोड़कर भागने लगे. पुलिस ने भी बदमाशों का पीछा शुरू कर दिया. खुद को घिरता देख बदमाश कार से उतरकर पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे. पुलिस ने भी जवाब में गोलियां चलाई. पुलिस की गोलीबारी में चार बदमाश घायल हो गए जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.
पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश उम्रदराज उर्फ सोनू, नौशाद, फरहान और अमान हैं. सभी बदमाश गाजियाबाद के रहने वाले है. पुलिस ने बताया कि इनका गिरोह ग्रेटर नोएडा में फैक्ट्री और वेयरहाउस में चोरी और लूटपाट की वारदातो को अंजाम देता है.
ये भी पढ़ें: