Amethi Kidnapping: यूपी के अमेठी जिले में पुलिस ने बैंक मैनेजर के बेटे के अपहरण के मामला का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर ही अपहृत युवक को बदमाशों के चंगुल से छुड़ा लिया. बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने युवक को सकुशल बरामद कर लिया. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल भी हुआ है. साथ ही एसओजी के प्रभारी भी बदमाशों की फायरिंग में घायल हो गए.


दरअसल, मोहनगंज थाना इलाके के राजा फत्तेपुर स्थित नाला के पास से ग्रामीण बैंक मैनेजर शिव कुमार लाल  के बेटे गौरव लाल का बदमाशों ने अपहरण कर लिया था. गौरव लाल का अपहरण उस वक्त हुआ जब वो गुरुवार सुबह बाइक से निजी काम के लिए अपने घर यूपीएसआईडीसी कॉलोनी से निकला था. तभी राजा फत्तेपुर के पास गंदा नाला पुल पर पहुंचते ही बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया. बदमाशों ने शिव कुमार को फोन कर 20 लाख की फिरौती मांगी थी.


शिव कुमार ने बेटे के अपहरण की शिकायत पुलिस में कर दी. सूचना पाते ही पुलिस भी हरकत में आ गई और सर्विलांस के जरिए अपहरणकर्ताओं तक पहुंचने में जुट गई. पुलिस और एसओजी को अपहरणकर्ताओं के ठिकाने का पता चल गया. मौका पाते ही पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर दी. पुलिस दो देख बदमाशों ने गोलियां चला दी. जवाब में पुलिस ने भी कई फायर किए. इस दौरान एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया. घायल बदमाश के पैर में गोली लगी है.


वहीं, बदमाशों की गोली से एसओजी प्रभारी विनो यादव भी घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने अपहरण में शामिल चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही गौरल लाल को भी सकुशल बरामद कर लिया.


ये भी पढ़ें:


Flood in UP: सीएम योगी ने किया गाजीपुर और बलिया का हवाई सर्वेक्षण, प्रभावित लोगों को बांटी राहत सामग्री


कानपुर: मुस्लिम युवक की पिटाई के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने छोड़ा, जानें क्या है मामला