मेरठ, एबीपी गंगा। कुछ दिन पहले मुजफ्फरनगर और मेरठ के कई इलाकों में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लाखों रुपये के सामान और हथियार जब्त किए हैं। इन लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ को टीम बनाने के निर्देश दिए थे। इस गिरोह की गिरफ्तारी को गम्भीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ ने थाना क्षेत्र और सर्विलांस सेल की तीन टीमों का गठन किया। इस गिरोह का सरगना चांद बताया जा रहा है।
चांद के खिलाफ कई जिलों में केस दर्ज हैं। चांद का साथी सलमान भी इस गिरोह में शामिल था। इस गिरोह के निशाने पर पेट्रोल पम्प, गैस गोदाम एवं मित्र बैंक शाखा व कैश एकत्र करने वाले एजेन्ट व ज्वैलरी की दुकान होती थी। सलमान पूर्व में गैस एजेन्सी एवं पेट्रोल पंप पर लूट की वारदातों में पूर्व में 50 हजार रूपयें का इनामी अपराधी रह चुका है। पुलिस ने बताया कि चंद व सलमान लूट से पहले रेकी किया करते थे। रेकी करने में मुख्य रूप से हारून इनका साथ देता था। अधिक उम्र होने की वजह से उस पर किसी को शक भी नही होता था। लूट करने के पश्चात लूटे गये सारे माल का बटवारा चांद व सलमान मिलकर सभी में करते थे।
इस गिरोह ने करीब एक दर्जन वारदातों को अंजाम दिया है।