गाजियाबाद: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हाईवे पर लूटपाट करने वाले चार लुटेरे गिरफ्तार
गाजियाबाद में ईस्टर्न पेरीफेरल पर पुलिस ने लूटपाट करने वाले एक गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।
गाजियाबाद, एबीपी गंगा। पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, पुलिस ने मंगलवार को हाईवे पर लूटपाट करने वाले एक गिरोह के चार बदमाशों को धर दबोचा है। पुलिस ने इन बदमाशों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक (देहात) नीरज कुमार जादौन ने बताया कि थानाप्रभारी ओंम प्रकाश सिंह को दुहाई गांव स्थित ईस्टर्न पेरीफेरल पर एक कार में कुछ बदमाशों के होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने दबिश देकर मौके से कार सवार चारों बदमाशों को धर दबोचा। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपने नाम समीर (जलालाबाद गांव), रिजवान, वसीम, महताब (तीनों मुरादनगर निवासी) बताए।
#Ghaziabadpolice| थाना मुरादनगर पुलिस द्वारा पेरीफेरल हाईवे पर लूट की योजना बनाते हुए चार शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से एक क्विड कार, एक टॉर्च, एक रोल सेलो टेप व अवैध असलाह बरामद। @Uppolice @igrangemeerut @dgpup pic.twitter.com/5XxmeeO9q9
— GHAZIABAD POLICE (@ghaziabadpolice) August 20, 2019
एसपी ने बताया कि तलाशी के दौरान आरोपियों की कार से पुलिस को दो तमंचे, दो चाकू कारतूस मिले। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि वे रात को हाईवे पर सुनसान जगह पर रुकी कार में सवार लोगों को हथियारों के दम पर लूटते थे।