मुजफ्फरनगर, एबीपी गंगा। मुजफ्फरनगर की मंसूरपुर थाना पुलिस ने बीती 19 फरवरी को खतौली में हुई लूट का खुलासा करते हुए मुठभेड़ के बाद चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने एक कार, दो चाकू, दो तमंचे, कारतूस, दो मोबाईल फोन और 1540 रूपये की नगदी बरामद की है। पुलिस ने पूछताछ के बाद चारों बदमाशों को जेल भेज दिया है।
मंसूरपुर थाना पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ उस वक्त हुई जब पुलिस ने राखी पब्लिक स्कूल पुलिस चौकी के पास चेकिंग अभियान चला रखा था। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक एंडेवर कार को रुकने का इशारा किया तो कार सवार बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया।
पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोक लिया और कार में सवार चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने एक एंडेवर कार, दो चाकू, दो तमंचे, कारतूस, दो मोबाईल फोन और 1540 रूपये की नगदी बरामद की है। पुलिस ने पूछताछ के बाद चारों बदमाशों को जेल भेज दिया है। बताया जा रहा कि इन्ही चारों बदमाशों ने बीती 19 फरवरी को खतौली कोतवाली क्षेत्र में एक बाइक सवार से लूट की वारदात को अंजाम दिया था।