नोएडा, एबीपी गंगा। सेक्टर 20 इलाके में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। नोएडा पुलिस ने सेक्टर 20 इलाके में एक मुठभेड़ के दौरान चार शातिर बदमाशों को अपने कब्जे में लिया है। गिरफ्तार किए गए चार में से दो बदमाशों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी है। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं। बदमाशों के पास से चार तमंच, कई जिंदा कारतूस, लूट का सामन और आल्टो कार को कब्जे में लिया है।


पुलिस का कहना है कि इन बदमाशों ने दिल्ली-एनसीआर में लूट और डकैती की कई वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस ने बताया कि दिल्ली से लाल कलर की आल्टो में चार बदमाश नोएडा में दाखिल हुए थे। चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिसकर्मियों ने भी बदमाशों पर फायरिंग की। इस फायरिंग में दो बदमाश योगेश और आविद गोली लगने से घायल हो गए। हालांकि, इस दौरान दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। हालांकि, पुलिस ने कॉम्बिंग कर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बाकी दो बदमाशों के नाम समीर और नीरज है।


बताया जा रहा है कि 23 अक्टूबर को पुलिस ने इनके दो साथियों को डकैती की योजना बनाते हुए थाना फेस टू से गिरफ्तार किया था। उन बदमाशों से पूछताछ में चार और बदमाशों का पता चला था जिसके बाद पुलिस इनकी तलाश में जुट गई थी।