गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक बर्थडे पार्टी के दौरान हवाई फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को धर दबोचा है. युवकों ने हवा में फायरिंग का एक वीडियो बनाया था, जो वायरल हो गया था. वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.


पुलिस ने कहा कि फेसबुक पर पोस्ट किये गए वीडियो में कैला भट्ठा इलाके में एक घर की छत पर चार लोग हवा में फायरिंग करते दिख रहे हैं.


जन्मदिन के जश्न में चलाई थी गोलियां
पुलिस ने बताया कि कहा कि लॉ के छात्र उवैस ने अपने जन्मदिन का जश्न मनाते समय हवा में गोली चलाई. उवैस के बाद उसके तीन दोस्तों ने भी हवाई फायरिंग की. उन्होंने उवैस के पिता खालिद कुरैशी की लाइसेंसी पिस्तौल से गोलियां चलाईं थी खालिद प्रॉपर्टी डीलर है.


रद्द होगा पिस्तौल का लाइसेंस
पुलिस ने कहा कि उवैस, जैद, हसीब और आरिश को गिरफ्तार कर लाइसेंसी बंदूक और एक अवैध देसी पिस्तौल जब्त की गयी है. इसके अलावा उनकी कार को भी जब्त कर लिया गया है. जल्द ही पिस्तौल का लाइसेंस रद्द किया जाएगा.


ये भी पढ़ें:



उन्नाव दुष्कर्म केस: सीबीआई ने अधिकारियों के खिलाफ की उचित कार्रवाई की सिफारिश, खामियों को किया उजागर


आजमगढ़: प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी की पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, गांव में भारी फोर्स तैनात