यूपी: नेपाली युवक का सिर मुंडवाने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, मुख्य अभियुक्त की तलाश में लगी पुलिस की टीमें
वाराणसी में नेपाली युवक के साथ अभद्रता के मामले में पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. हालांकि इस मामले का मुख्य आरोपी अरुण पाठक अभी भी फरार है. यही नहीं युवक का वीडियो बनाने वाला आरोपी पुलिस के शिकंजे में आ गया है
वाराणसी. नेपाली युवक का सिर मुंडवाने की घटना के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इस पूरे प्रकरण में विश्व हिंदू सेना संगठन का नाम सामने आाया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में संगठन के संतोष कुमार, राजू, आशीष और अमित कुमार हैं. वहीं इस मामले में मुख्य आरोपी अरुण पाठक की तलाश के लिये पुलिस की तीन टीमों को लगाया गया है. आपको बता दें कि नेपाली युवक सिर मुंडवाकर जय श्री राम लिख दिया गया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे आपत्तिजनक वीडियो के सम्बन्ध में थाना भेलूपुर पर अभियोग पंजीकृत कर त्वरित कार्यवाही करते हुए 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है @CMOfficeUP @PMOIndia @UPGovt @dgpup @amitpathak09 @Uppolice https://t.co/l2K42ZIbqi
— Varanasi Police (@varanasipolice) July 17, 2020
संतोष पांडेय ने बनाया था वीडियो
इससे पहले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार पाठक ने शुक्रवार को जानकारी देते हुये बताया कि गिरफ्तार युवक संतोष पांडेय ने नेपाली युवक का वीडियो बनाने की बात स्वीकार भी कर ली. पुलिस ने उसके मोबाइल से यह वीडियो भी बरामद कर लिया है. पाठक ने कहा कि जल्द ही इस प्रकरण में शामिल सभी लोग पुलिस गिरफ्त में होंगे. उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.
वहीं दूसरी ओर भेलूपुर क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी एपी सिंह ने विश्व हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण पाठक के दिगम्बर जैन धर्म शाला स्थित कमरे पर छापेमारी की लेकिन वे नहीं मिले. पुलिस उनके बड़े भाई सुनील पाठक को पूछताछ के लिए थाने लाई. उनकी मां और भाई ने बताया कि अरुण पाठक से उन लोगों का कोई मतलब नहीं है. भेलूपुर थाना क्षेत्र के घसियारी टोला निवासी गिरफ्तार युवक संतोष पांडेय ने बताया कि वीडियो रविदास घाट के बगल में बनाया गया.
ये थी पूरी घटना
विश्व हिंदू संगठन के प्रमुख अरुण पाठक ने अपने फेसबुक एक नेपाली युवक का वीडियो बनाकर अपलोड किया था. इस वीडियो में कथित तौर पर युवक का सिर मुंडवाते दिखाया गया है. यही नहीं इसके साथ ही युवक के सिर पर जय श्रीराम लिख दिया. वीडियो में नेपाली युवक द्वारा प्रधानमंत्री केपी ओली मुर्दाबाद का नारा भी लगवाया गया. फिलहाल अरुण पाठक फरार है.
(रिपोर्टर नितीश पांडेय के इनपुट से)
ये भी पढ़ें.
यूपी: सुलझ गई प्रयागराज हत्याकांड की गुत्थी, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा