Deoria News: अंगूठे का क्लोन बनाकर खातों से उड़ा लेते थे रकम, पुलिस के हत्थे चढ़े चार जालसाज
देवरिया में पुलिस ने चार जालसाजों को पकड़ा है. ये अगूंठे का क्लोन बनाकर लोगों के खातों से रकम निकाल लिया करते थे.
Deoria Cyber Fraud: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की साइबर सेल पुलिस द्वारा अंगूठे का क्लोन बनाने वाले गिरोह के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह लोगों के अगूंठे का क्लोन तैयार करने के बाद उनके खाते से रुपये निकाल लिया करते थे. घटनाक्रम के मुताबिक, जब जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के एक पीड़ित के बैंक खाते से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 1 लाख 10 हजार रुपये निकाल लिये गये थे. जब पीड़ित ने इसकी शिकायत एसपी से की तो उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच साइबर सेल को दी।.
पीड़ित की शिकायत के आधार हुई कार्रवाई
साइबर सेल पुलिस द्वारा जब पीड़ित से इसके बारे में जानकारी ली गई तो पीड़ित द्वारा यह बताया गया कि, एक जनसेवा केंद्र पर अपने अगूंठे का निशान दिया था. पुलिस टीम द्वारा पीड़ित के साथ उस केंद्र पर पहुंची तो वहां काफी मात्रा में अंगूठे के क्लोन, आधार कार्ड, अंगूठा क्लोन बनाने वाली मशीन व 1 लाख 60 हजार नगद रुपये बरामद करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.
एसपी ने बताया पूरा घटनाक्रम
इस संबंध में एसपी देवरिया ने कहा कि, एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश हुआ है कि, जो भोली भाली जनता से विभिन्न योजनाओं के तहत उनको लाभ दिलाने के लिये उनसे आधार कार्ड ले लिया करते थे, और उनका अंगूठा कागज पर लगवा लिया करते थे. इसके बाद उस अंगूठे की क्लोनिंग बना करके उनके आधार जो बैंक एकाउंट से लिंक थे, उस आधार कार्ड के माध्यम से बैंक से पैसे निकाल लिया करते थे. ऐसे दो प्रकरण संज्ञान में आये हैं, और पुलिस टीम द्वारा चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमे से 19 अंगूठे के क्लोन, 1 लाख 60 हजार नगद, आधार कार्ड और क्लोन मशीन बरामद हुआ है. मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें.
Deepotsava in Ayodhya: अयोध्या में एक सप्ताह चलेगा भव्य दीपोत्सव, योगी सरकार कर रही है बड़ी तैयारी