यूपी: बुलंदशहर में वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, 10 बाइक बरामद, चार गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपियों की पहचान ओमवीर, मोमराज, महेश और सौरभ के रूप में की है. पुलिस ने बताया कि ओमवीर और मोमराज चोरी की गई मोटरसाइकिल से जाते समय पकड़े गये.
बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस ने गुरुवार को वाहन चोरों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को धर दबोचा है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की 10 बाइक बरामद की हैं.
चोरी की बाइक ले जाते समय पकड़े गए पुलिस ने आरोपियों की पहचान ओमवीर, मोमराज, महेश और सौरभ के रूप में की है. पुलिस ने बताया कि ओमवीर और मोमराज चोरी की गई मोटरसाइकिल से जाते समय पकड़े गये. पूछताछ पर उन्होंने बताया कि चोरी की नौ अन्य मोटरसाइकिलें औरंगाबाद में ख्वाजपुर से अशरफपुर मार्ग के पास एक जंगली इलाके में खड़ी हैं.
थाना औरंगाबाद पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 04 शातिर सदस्य अवैध अस्लाह मय कारतूस सहित गिरफ्तार, कब्जे/निशादेही पर विभिन्न जनपदों/थानाक्षेत्रों से चोरी की गयी 10 मोटर साईकिल बरामद। @dgpup @CMOfficeUP @UPGovt @PrashantK_IPS90 @adgzonemeerut @igrangemeerut @Uppolice pic.twitter.com/vQDY6m3ffY
— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) September 3, 2020
इन इलाकों से करते थे चोरी ओमवीर और मोमराज से पूछताछ के बाद पुलिस की एक टीम उनके बताए इलाके में पहुंची. पुलिस ने दबिश देकर वहां से महेश और सौरभ नाम के दो चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से अन्य बाइक जब्त की. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे गेस्ट हाउस, बैंक और मैरिज हॉल के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल चोरी करते थे.
ये भी पढ़ें: