(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सहारनपुर: लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार शातिर लुटेरों को मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने किया गिरफ्तार
सहारनपुर में थाना कोतवाली देहात और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने लखनौती खुर्द के पास शराब ठेके के सेल्समैन के साथ हुई लूट की घटना का खुलासा किया है.
सहारनपुर में थाना कोतवाली देहात और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने लखनौती खुर्द के पास शराब ठेके के सेल्समैन के साथ हुई लूट की घटना का खुलासा किया है. घटना को अंजाम देने वाले चार शातिर लुटेरों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है. उनके कब्जे से लूट का सामान, मोटरसाइकिल और अवैध असला और कारतूस भी बरामद किया गया है.
राजेश कुमार (एसपी सिटी) ने बताया कि सहारनपुर जनपद में बीते 16 अगस्त को लखनौती खुर्द के पास नितिन पुत्र रविंद्र सिंह जो कि ग्राम करौंदी में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर सेल्समैन का काम करता था. वह 16 अगस्त को दुकान बंद करके एक मोटरसाइकिल सवार से लिफ्ट लेकर अपने ग्राम लखनौती आ रहा था. तभी मोटरसाइकिल पर सवार पीछे से तीन बदमाश आए और नितिन के कंधे से उसका बैग, जिसमें कि नकदी सहित जरूरी कागजात मौजूद थे, उससे छीन लिया था. जब नितिन ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसको गोली मार दी और बैग लेकर फरार हो गए थे.
एसपी सिटी ने किया वारदात का खुलासा
इसके बाद बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी और बरामदगी हेतु थाना कोतवाली देहात पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया गया. थाना कोतवाली देहात में क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को आज सफलता हाथ लगी है, जिसमें पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चार लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट का सामान मोटरसाइकिल और अवैध असलाह/ कारतूस बरामद किया है. एसपी सिटी राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर इस वारदात का खुलासा किया.
ये भी पढ़ें: