गाजियाबाद, एबीपी गंगा। पुलिस ने चार दिन पूर्व हुई महिला की हत्या के मामले में आरोपी पति और देवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है।
बता दें कि रविवार दोपहर बंथला गांव स्थित विवेक विहार कॉलोनी में विनीता की उसके ससुराल वालों यों ने हत्या कर दी थी। मृतका के परिजनों ने इस मामले में लोनी कोतवाली में पति राहुल, ससुर रमेश, सास धनदेवी, ननद रेनू, देवर सोनू के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
कोतवाली प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि आरोपी पति राहुल और देवर सोनू को गिरफ्तार कर भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि अन्य फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।