बिजनौर में दंगे की प्लानिंग कर रहा वकील आफताब गिरफ्तार, 25 हजार का था इनाम
पुलिस ने आफताब के पास से 32 बोर की पिस्तौल, 32 बोर की पिस्तौल के 80 और 12 बोर के 80 कारतूस और भड़काऊ पर्चे बरामद किए हैं.
बिजनौर. संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में बीते साल दिसंबर में हुए प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा के मामले में फरार चल रहे आरोपी वकील को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी वकील जावेद आफताब पर 25 हजार रुपये का इनाम था. पुलिस ने आफताब के पास से 32 बोर की पिस्तौल, 32 बोर की पिस्तौल के 80 और 12 बोर के 80 कारतूस और भड़काऊ पर्चे बरामद किए हैं.
बिजनौर कोतवाली के थाना प्रभारी रमेश चंद शर्मा ने बताया कि सीएए के विरोध में 20 दिसंबर 2019 को हुए प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा के मामले में फरार होने के कारण आफताब पर 25 हजार रुपये इनाम की घोषणा की गई थी. पुलिस ने ये भी बताया है कि आफताब ने पूछताछ के दौरान हिंसा में अपनी भूमिका को स्वीकार किया है. आफताब के घर से ही हथियार और भड़काऊ पर्चे बरामद किए गए.
बिजनौर दंगे की साजिश रचने का आरोप पुलिस का आरोप है कि आफताब ईद के मौके पर अलीगढ़ में रहते हुए बिजनौर में दंगा कराने की साजिश रच रहा था. आफताब एक महीने से ज्यादा समय से अलीगढ़ में अपनी बहन के घर पर रह रहा था. आफताब की खबर लगते ही पुलिस ने उसे दबोच लिया. आफताब को गिरफ्तार कर उसे स्थानीय अदालत में पेश किया गया. अदाल तने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: