मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर पुलिस ने मंगलवार देर रात एक पुलिस मुठभेड़ में जहरीली शराब के एक सौदागर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए बदमाश के पास से पुलिस ने एक तमंचा और बदमाश के गाड़ी से 17 पेटी देसी शराब बरामद की है, जो रेक्टिफाइड केमिकल के द्वारा तैयार कर मुजफ्फरनगर और आसपास के जनपदों में सप्लाई की जाती थी. पुलिस और शराब तस्कर के बीच हुई इस मुठभेड़ में मंसूरपुर पुलिस का एक सिपाही अजय भी बदमाश की गोली लगने से घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.


17 पेटी देसी शराब बरामद


दरअसल मामला जनपद मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर क्षेत्र के जोला अंडर पास का है. जहां मंसूरपुर पुलिस रात की चैकिंग कर रही थी, तभी पुलिस को एक कार आती दिखाई दी. जब पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया तो कार सवार युवक ने पुलिस पर फायर कर दिया, जिसमें मंसूरपुर पुलिस का एक सिपाही बदमाश की गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें कार सवार बदमाश घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक घायल बदमाश मनोज उर्फ मास्टर जो की जनपद मेरठ के सरधना का रहने वाला है और इस बदमाश पर गैंगस्टर सहित मुजफ्फरनगर शामली बागपत और मेरठ में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. बदमाश के पास से एक गाड़ी जिसमें 17 पेटी देसी शराब के साथ-साथ एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.


बदमाश से पूछताछ जारी


ये बदमाश रेक्टिफाइड शराब बनाकर उन्हें देसी शराब की बोतल में पैक कर मुजफ्फरनगर शामली और मेरठ में सप्लाई करता था. पुलिस क्षेत्राधिकारी खतौली ने जानकारी देते बताया है कि अभी बदमाश के बारे में और पूछताछ की जा रही है कि यह बदमाश कहां और कब कैसे जहरीली शराब तैयार कर रहा था और इस शराब को कहां कहां पर सप्लाई कर रहा था.


ये भी पढ़ें.


रोजगार देने में भी यूपी बेहतर, गेम चेंजर साबित हुई सीएम योगी की ओडीओपी योजना, पढ़ें ये रिपोर्ट