कौशाम्बी, एबीपी गंगा। कौशाम्बी में कलंक की घटना के मुख्य अभियुक्त छोटका उर्फ आतंकवादी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। 25 हजार का इनामिया अभियुक्त को मुठभेड़ में पुलिस की दो गोलियां लगी हैं। घायल छोटका को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना का तीसरा आरोपी बड़का फरार चल रहा है। पिपरी थाना के रावतपुर चौकी क्षेत्र के जंगल में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम से मुठभेड़ की ये घटना मंगलवार की शाम को हुई है। कौशाम्बी पुलिस को मिली इस सफलता के बाद अफसरों ने राहत की सांस ली है।


सराय अकिल थानाक्षेत्र के एक गांव में शनिवार की दोपहर को घास काटने गई एक किशोरी को पड़ोसी गांव के तीन युवक जबरन बाग में घसीट ले गए थे। वहशी दरिंदों ने किशोरी से सामूहिक दुराचार किया था। साथ ही घटना का वीडियो बना लिया था। चरवाहे के शोर मचाने पर भीड़ ने बाग को घेर लिया था। मौके से भीड़ ने वीडियो बना रहे आरोपी मोहम्मद नाजिम को पकड़ने के बाद मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया था, जबकि मोहम्मद छोटका उर्फ आतंकवादी पुत्र इस्माइल और उसका भाई बड़का भागने में कामयाब हो गए थे।


घटना के बाद रविवार को एडीजी सुजीत पांडेय ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें गठित की थीं। इसमें जोन स्तर की दो टीम थी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम सक्रिय थी। मुख्य आरोपी छोटका उर्फ आतंकवादी पिपरी थाना के रावतपुर चौकी क्षेत्र के जंगल में एक मजार के समीप छिपकर बैठा था। मुखबिर की सूचना पर एसआई राजेश सिंह, इंटेलीजेंस विंग प्रभारी विजय यादव व उनकी टीम ने घेराबंदी की। पुलिस टीम को देखते ही छोटका ने फायर झोंक दिया। पांच राउंड फायर हुआ। जवाब में पुलिस टीम ने भी फायर किया। पुलिस की दो गोली छोटका के दोनों पैर में लगी। इससे वह घायल होकर गिर पड़ा। मुठभेड़ की जानकारी होने पर एसपी प्रदीप गुप्ता, एएसपी अशोक कुमार चायल सर्किल की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।



एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि नाबालिक बच्ची के साथ रेप की वारदात हुई थी, जिसका वीडियो भी बनाया गया था। बहुत ही घृणित वारदात थी उसमें एक अभियुक्त को मौके पर ही पकड़ गया था। मेन अभियुक्त रेप करने वाला था उसके लिए हमारी पांच टीमें काम कर रहीं थीं। 2 टीमों को सूचना थी कि आरोपी पिपरी के रावतपुर क्षेत्र में है। पीछा किया गया तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैरों में गोली लगी है। आरोपी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था। आरोपी का नाम मोहम्मद आदिल उर्फ छोटका है।