प्रेमी से शादी करने के लिये धरने पर बैठी प्रेमिका, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार, पढ़ें पूरा मामला
मऊ में एक युवती ने अपने प्रमी से शादी करने के लिये उसकी चौखट पर धरना दे दिया. वहीं, युवती की माने तो, लड़के ने पहले शादी के लिये कहा था लेकिन बाद में वो मुकर गया.
मऊ: बीते दिन मऊ जिले के थाना कोपागंज के अंतर्गत स्थानीय कस्बे में एक नाबालिग युवती ने एक युवक पर जबरिया उसकी शादी तुड़वाने, तलाक दिलवाने व उसका शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. यही नहीं, नाराज युवती उसके घर शादी के लिए दबाव बनाते हुए उसके चौखट पर धरना दे दिया. जिसके चलते युवक के घर वाले घर छोड़कर फरार हो गए.
शादी तोड़कर घर चली आई
कोपागंज में जरीना (बदला हुआ नाम) की युवती जिसका पिछले वर्ष परिजनों द्वारा शादी की गई थी. वहीं, इस बीच उसका संबंध उसके ही मोहल्ले में एक प्रदीप हिंदू युवक से हो गया था. शादी के बाद भी दोनों एक दूसरे को भुला नहीं पाए थे, जिसके चलते दोनों में अक्सर बातें हुआ करती थी. लड़की का आरोप है कि, लड़के के कहने पर उसने अपने पति को तलाक देकर मायके चली आई उसने उससे शादी का वादा किया था.
लड़के को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया
इस बीच, जब वह उससे शादी के लिए दबाव बनाने लगी तो लड़का शादी से मुकर गया, जिससे क्षुब्ध होकर वह उसके घर धरने पर बैठ गई, जिसकी सूचना मोहल्ले वालों ने पुलिस को दी. पुलिस ने दोनों पक्षों की बातों को सुनते हुए लड़की के तहरीर पर लड़के के खिलाफ बलात्कार के धाराओं में एफआईआर दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ें.