बदायूं: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कई राज्यों में लूट, अपहरण समेत कई वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके पास से पांच लग्जरी वाहनों को बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक गिरोह ने कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है.
बदमाशों को पकड़ने के लिए बदायूं एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में एसओजी और बिनावर पुलिस ने हजरतपुर पुलिस के साथ ये कार्रवाई की है. पुलिस ने बताया कि इनमें से 3 बदमाशों पर 25 हजार रुपये का इनाम है. एसएसपी अशोक कुमार ने बताया यह सभी अपराधी दुर्दांत किस्म के हैं. जिले में इन्होने कई बड़ी घटनाओ को अंजाम दिया था.
उन्होंने बताया कि बदमाशों के पास से लूटी गई पांच लग्जरी कार, सोने-चांदी के जेवरात, हथियार बरामद किए हैं. यह बदमाश उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार, हरियाणा और अन्य आस-पास के प्रदेशों में आपराधिक घटनाओ को अंजाम देते थे. एसएसपी ने अपनी टीम से खुश होकर उन्हें 10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें:
यूपी: पकड़ा गया मेरठ में डबल मर्डर का मुख्य आरोपी, मां-बेटी की हत्या कर घर में दबा दी थी लाश