आगरा: बदमाशों पर कहर बनकर टूटी पुलिस, मुठभेड़ में 9 बदमाश गिरफ्तार, एक घायल
आगरा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गोपाल गैंग के 9 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये बदमाश लूट, डकैती और चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे.
आगरा. यूपी पुलिस का 'क्रैक डाउन आगरा' अभियान रंग ला रहा है. सोमवार तड़के पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब गोपाल गैंग के 9 शातिर बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस ने इन बदमाशों को खंदौली में एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. पुलिस की गोलीबारी में एक बदमाश घायल भी हुआ है. पुलिस ने बदमाशों के पास से एक स्कॉर्पियो कार और हथियार बरामद किए हैं. बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि वे लूटपाट, डकैती और चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. हाल ही में बदमाशों ने अछनेरा के रायभा इलाके में एक सुनार की दुकान का ताला तोड़कर उसमें से लाखों के जेवरात उड़ा लिये थे.
चेकिंग अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ दरअसल, सोमवार तड़के आगरा पुलिस खंदौली में चेकिंग अभियान चला रही थी. पुलिस ने जलेसर रोड पर बैरियर डाला हुआ था. इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध स्कॉर्पियो को रुकने का इशारा किया. पुलिस को देख बदमाश यू टर्न लेकर वापस जलेसर की तरफ भागने लगे. पीछा कर पुलिस ने एक पेट्रोल पंप के पास घेर लिया. चारों ओर से घिरता देख बदमाश गाड़ी से उतरकर भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की टीम ने भी जवाब में गोलियां चलाई. जवाबी फायरिंग में पुलिस ने सभी 9 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल भी हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. बदमाशों के पास से स्कॉपियो कार, दो तमंचे और कई कारतूस बरामद किए हैं.
#CrackDownAgra पुलिस मुठभेड़ के दौरान #थाना_खंदौली/#बरहन एवं स्वाट पुलिस टीम ने 09 बदमाशों को किया गिरफ्तार। कब्जे से अवैध असलाह एवं 01 स्कॉर्पियो हुई बरामद।@Uppolice pic.twitter.com/YIdNeaJUoM
— AGRA POLICE (@agrapolice) January 12, 2021
बिजली ट्रांसफार्मर की चोरी करा था प्लान बदमाशों ने बताया कि उनका गोपाल गैंग नाम से एक संगठित गिरोह है. ये गिरोह साथ मिलकर लूटपाट, डकैती और चोरी की वारदातों को अंजाम देता है. बदमाशों ने बताया कि सोमवार को इनका प्लान ट्रांसफार्मर चोरी का था. ट्रांसफार्मर की चोरी के बाद ये बदमाश उसमें से कॉपर निकालकर बेच देते थे.
सुनार की दुकान में की थी चोरी बदमाशों ने बताया कि उन्होंने पांच जनवरी को अछनेरा के रायभा इलाके में सुनार की दुकान में चोरी की थी. बदमाशों ने दुकान का ताला तोड़कर उसमें से लाखों के गहने चुरा लिए थे.
ये भी पढ़ें: