Kanpur Crime: बॉयफ्रेंड के साथ घर बसाने के लिए किया व्यापारी के बेटे का अपहरण, फिरौती मांगने से पहले ही कर दी हत्या
Kanpur Crime News: कानपुर में कपड़ा व्यापारी के बेटे की अपहरण के बाद निर्मम हत्या कर दी गई है. पुलिस ने छात्र की पुरानी ट्यूशन टीचर और उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया है.
Kanpur Kidnapping Case: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक कपड़ा व्यापारी के बेटे का अपहरण करने के बाद फिरौती के लिए हत्या के मामले में पुलिस ने युवक का शव बरामद करने के साथ ही उसको पूर्व में ट्यूशन पढ़ाने वाली टीचर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अब मामले में सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य पहलुओं की जांच कर रही है.
रायपुरवा थाना क्षेत्र के आचार्य नगर के भगवती विला निवासी कपड़ा कारोबारी मनीष कनोडिया के 16 वर्षीय बेटा कुशाग्र दसवीं का छात्र था. जिसकी अपहरण के बाद हत्या कर दी गई है. कुशाग्र सोमवार शाम 4 बजे कोचिंग पढ़ने के लिए घर से निकला था और वापस नहीं लौटा. परिजनों ने करीब साढ़े 7 बजे जब कुशाग्र की मां ने किसी काम से उसे कॉल किया तो उसका फोन ऑफ था. चिंता होने पर मां ने परिजनों को जानकारी दी.
फिरौती में मांगे 30 लाख रुपए
इस दौरान परिजन कुशाग्र की तलाश ही कर रहे थे कि रात करीब 9 बजे फिरौती के लिए एक लेटर पत्थर के साथ कोई घर पर फेंक गया. लेटर पढ़कर घर वालों के होश उड़ गए क्योंकि उसमें 30 लाख रुपए फिरौती के मांगे गए थे. लेटर में अपहरणकर्ता ने लिखा की 'अगर बच्चे को सही सलामत चाहते हो तो 30 लाख तैयार रखना, कुछ देर में फोन कर जगह बताएंगे, मैं नहीं चाहता की आपका त्योहार बर्बाद हो, आप मेरे हाथ में पैसा रखो. एक घंटे बाद लड़का आपके पास होगा, अल्लाह हू अकबर. आपसे बार-बार बोल रहा हूं घबराओ नहीं,आप अल्लाह पर भरोसा रखो. इस लड़के की गाड़ी और मोबाइल दोनों होटल द सिटी क्लब के पास है, मैं आपका नुकसान नहीं चाहता.'
छात्र की ट्यूशन टीचर को हिरासत में लेकर की पूछताछ
वहीं मामले में पुलिस ने लेटर पढ़ने के बाद बताई गई जगह से छात्र की स्कूटी बरामद कर ली, साथ ही घर में लेटर फेंकने वाला व्यक्ति भी सीसीटीवी में आ गया, जिसने मुंह में रुमाल और हेलमेट लगा रखा था, पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी देखे पर लेटर फेंकने आए व्यक्ति की बाइक का नंबर साफ नहीं आया. पुलिस ने जांच और शक के आधार पर छात्र की पुरानी ट्यूशन पढ़ाने वाली महिला टीचर को हिरासत में ले लिया लेकिन मंगलवार सुबह तक टीचर पुलिस को गुमराह करती रही, वहीं लगातार जांच और सीसीटीवी फुटेज और टीचर से पूछताछ से काफी कुछ स्थिति साफ हो गई.
अपहरण के बाद की गई बेरहमी से हत्या
कपड़ा कारोबारी मनीष कनोडिया के 16 वर्षीय अपहृत बेटे कुशाग्र कनोडिया की बेरहमी से हत्या कर दी गई. कुशाग्र का शव फजलगंज थाना क्षेत्र से बरामद हुआ. पुलिस ने ट्यूशन पढ़ाने वाली टीचर रंजीता वत्स और उसके बॉयफ्रेंड प्रभात शुक्ला को एक साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया और शव प्रभात के स्टोर रूम से बरामद कर लिया.
पुलिस प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद ट्यूशन टीचर रंजीता को हिरासत में लिया. पुलिस ने बताया कि यह महिला कुशाग्र को ट्यूशन पढ़ती थी. ट्यूशन टीचर रंजीता के साथ ही उसके बॉयफ्रेंड प्रभात उर्फ शिवम और उसके एक साथी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया. पूरी रात पूछताछ के बाद सामने आया कि इन तीनों ने मिलकर कुशाग्र की हत्या कर दी है.
घर बसाने के लिए उठाया ऐसा कदम
आरोपितों की जानकारी के आधार पर पुलिस मंगलवार की सुबह फजलगंज थाना क्षेत्र से ही शव बरामद कर लिया. जानकारी के अनुसार कुशाग्र की रस्सी से गला घोट कर हत्या की गई थी. इस मामले में ये भी चर्चा हो रही है कि टीचर ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है. दोनों घर बसाना चाहते थे और इसके लिए रुपयों का इंतजाम करने के लिए उन्होंने कुशाग्र का अपहरण किया.
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि अभी तक की प्रारंभिक जांच के आधार पर टीचर उसके बॉयफ्रेंड और एक अन्य को गिरफ्तार किया है, छात्र को जहां रखा गया, वहां पास के भी सीसीटीवी फुटेज मिले हैं. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बहुत सी बातें स्पष्ट होंगी. हत्या के संबंध में अन्य पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है, जल्द ही सारी चीजें स्पष्ट होंगी.
यह भी पढ़ेंः
दीपावली पर फ्री सिलेंडर, आजम खान की जमीन सरकार लेगी वापस, योगी कैबिनेट ने किए ये 20 अहम फैसले, देखें लिस्ट