इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में हत्या का मामला, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस के मुताबिक रोहित की हत्या युनिवर्सिटी में चल रहे कुछ निर्माण कार्यों में ठेकेदार से रंगदारी वसूलने के विवाद में हुई है।
प्रयागराज, एबीपी गंगा। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में छात्र रोहित शुक्ला की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक रोहित की हत्या युनिवर्सिटी में चल रहे कुछ निर्माण कार्यों में ठेकेदार से रंगदारी वसूलने के विवाद में हुई है। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पांच आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही हैं और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आरोपी प्रशांत उपाध्याय के पास से तमंचा, कारतूस और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस ने प्रशांत पर 25 हजार रुपये का इनाम भी रखा था। प्रशांत को प्रयाग स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि हाल ही में इलाहाबाद युनिवर्सिटी के हॉस्टल में रोहित शुक्ला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस मामले में स्वत संज्ञान लेते हुए यूपी सरकार व प्रयागराज के अफसरों से जवाब तलब कर लिया था। हाईकोर्ट में 22अप्रैल को इस मामले में फिर से सुनवाई होगी।