यूपी: मथुरा में पुलिस पर हमला करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस टीम पर हमला करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
मथुरा, एजेंसी: उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ पुलिस एक्शन मोड में है. मथुरा जिले के एक गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस की टीम पर हमला करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि, दूसरे आरोपी की तलाश जारी है. शुक्रवार की शाम कोसी कलां थाना क्षेत्र के गांव फूलगढ़ी में बच्चे के बाल काटने के विवाद में दो पक्षों में झगड़ा हो गया था. झगड़े को गांव के लोगों शांत करा दिया था लेकिन लेकिन रात होने पर दोनों पक्षों के लोग फिर भिड़ गए थे.
झगड़ा बढ़ता देख गांव के लोगों ने पुलिस को फोन कर मामले की सूचना दी. पुलिस की टीम में सिपाही जबर सिंह और होमगार्ड चंद्रशेखर गांव पहुंचे. उन्होंने सुबह थाने आने को कहकर मामला शांत करा दिया, लेकिन उनके मुड़ते ही ओमवीर सिंह और भवंर सिंह ने बाल काटने वाले रिंकू समेत दूसरे लोगों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. पुलिस वालों ने दखल दिया तो उन पर भी हमला कर दिया गया. हमले में सिपाही ने जैसे-तैसे भागकर जान बचाई जबकि, होमगार्ड को मार कर अधमरा कर दिया गया था.
मामले में होमगार्ड की तहरीर पर मामला दर्ज कर नामजद लोगों की तलाश शुरू कर दी गई थी. इसी मामले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार सुबह भंवरी उर्फ भंवर सिंह को धानौता गांव के मोड़ से गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी प्रमोद पंवार ने बताया कि पुलिस ओमवीर सिंह को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी. उसे पकड़ने के लिए उसके हर संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.
यह भी पढ़ें: