शामली, एबीपी गंगा। कैराना कोतवाली इलाके में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि इस मुठभेड़ में दूसरा बदमाश फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस दूसरे बदमाश की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने बदमाश के पास से अवैध तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की है।


दरअसल, कैराना कोतवाली पुलिस को बदमाशों के इसी इलाके में होने की सूचना मिली थी। बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस कांधला तिराहे पर चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे। फायरिंग के बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया और उन्हें हैदरपुर इलाके में घेर लिया। हैदरपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया।


गिरफ्तार बदमाश की पहचान खुरगान गांव निवासी साबिर के रूप में हुई है। साबिर के खिलाफ 9 मामले दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक, साबिर ने अपने साथी के साथ मिलकर 27 दिसंबर को झिंझाना थाना क्षेत्र में एक फाइनेंसर से लाखों रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने बताया कि साबिर ने खुद लूट की वारदात को स्वीकार किया है। पुलिस फिलहाल उसके साथी बदमाश की तलाश में है।