वाराणसी, एबीपी गंगा। काशी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। ये मुठभेड़ लोहता थाना क्षेत्र के पीसौर में हुई है। दरअसल, जिले में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। इसी दौरान पुलिस ने एक वाहन को रुकने का इशारा किया। रुकने की बजाय वाहन चालक ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए फायरिंग की। पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया जबकि दूसरा फरार हो गया। पुलिस ने बदमाश को अपने कब्जे में ले लिया।


बदमाश की पहचान राजू बिहारी के रूप में हुई है। राजू पर हत्या, लूट के अलावा कई अपराधों में संलिप्त होने का आरोप है। पुलिस के मुताबिक, राजू पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। वो गाजीपुर जिले का रहने वाला है। वहीं, बदमाशों की फायरिंग में पुलिस का एक जवान भी घायल हुआ है। मुठभेड़ में क्राइम ब्रांच के संतोष पासवान को गोली लगी है।


वाराणसी के एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया की चेकिंग के दौरान लक्सा थाने के 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। उसके ऊपर 32 से ज्यादा हत्या और अन्य मुकदमे वाराणसी, चंदौली और गाजीपुर में दर्ज हैं। इस मुठभेड़ में क्राइम ब्रांच का एक सिपाही भी घायल हुआ है जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।