ग्रेटर नोएडा. गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, इस दौरान उसका साथी बदमाश फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस ने बदमाश के पास से अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस और बाइक बरामद की है.


पुलिस की गोली से घायल हुआ बदमाश
पुलिस और बदमाशों के बीच ये मुठभेड़ शारदा गोल चक्कर के पास हुई है. पुलिस अधिकारी ने बताया की बीती रात करीब 10 बजे नासा गोल चक्कर के पास वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान पुलिस ने बाइक सवार दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया. रुकने के बजाय संदिग्धों ने बाइक की स्पीड बढ़ा दी. पुलिस द्वारा पीछा करने पर उन्होंने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लग गई, जिससे वो वहीं गिर गया. पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, अन्य बदमाश खेतों से निकलकर भाग गया. पुलिस ने उसका पीछा भी किया , लेकिन सफलता नहीं मिली.





हथियार व चोरी की बाइक बरामद
पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम आजाद निवासी बुलंदशहर बताया है. पुलिस ने उसके पास से हथियारों समेत चोरी की बाइक बरामद की है. वहीं, फरार बदमाश का नाम वाहिद है. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


25 हजार का इनाम
जांच में पता चला है कि बदमाश आजाद के खिलाफ अलग-अलग जिलों में चोरी के कई मुकदमें दर्ज हैं. आजाद गैंगस्टर एक्ट में वांछित भी चल रहा था. पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा था.


ये भी पढ़ें:



कानपुर: कूड़े के ढेर में जोरदार धमाका, कोई हताहत नहीं, मौके पर आला अधिकारी


नेपाल के रास्ते भारत में घुसपैठ की कोशिश में चीनी नागरिक गिरफ्तार, भेजा गया जेल