आजमगढ़, एबीपी गंगा। आजमगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने बायोमेट्रिक अंगूठे की क्लोनिंग कर आधार कार्ड इनेबल पेमेंट सिस्टम के जरिए खाताधारकों के अकाउंट से पैसा निकालने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि गैंग के चार अन्य सदस्य अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस का दावा है कि बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एसपी आजमगढ़ त्रिवेणी सिंह ने बताया कि सर्विलांस सेल ने साइबर ठगों के इस गैंग के सदस्य राजेश कुमार सहनी को इसके घर से पकड़ा है। उन्होंने बताया कि बड़े सफाई से यह लोग जिलेटिन और केमिकल के माध्यम से किसी के भी अंगूठे का क्लोनिंग कर लेते थे और उसके अकाउंट की जानकरी लेकर उसमें से धीरे-धीरे पैसे निकालते थे। ये लोग जिले के कई सेंटरों पर बड़ी सफाई से 10 हजार तक के छोटे-छोटे अमाउंट निकाल लेते थे। जिसकी जानकारी ना बैंक को हो पाती थी और ना ही बायोमैट्रिक सेंटरों पर पैसा देने वाले संचालकों को। इस तरह की कई शिकायतें मिलने के बाद सर्विलांस और साइबर सेल टीम को इस पर लगाया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गैंग का सरगना अभी फरार चल रहा है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।