मुजफ्फरनगर, एबीपी गंगा। मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में पुलिस ने एक बदमाश को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश को गोली भी लगी है जिससे वो घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान दुधाहेड़ी निवासी सचिन के रूप में हुई है। हालांकि इस दौरान उसका एक साथी फरार होने में कामयाब हो गया।
दरअसल, खतौली के मीरापुर रोड पर पुलिस चेकिंग अभियान चल रही थी। पुलिस ने वहां से गुजर रहे बाइक सवार दो लोगों को रुकने का इशारा किया। पुलिस द्वारा रोकने के इशारे के बाद बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी बदमाशों पर गोलीबारी की। पुलिस की गोली से सचिन बदमाश घायल हो गया और वही गिर गया जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके पास से बाइक, तमंचा और पांच कारतूस बरामद किए हैं। सचिन के खिलाफ दर्जनों मुदकमें दर्ज हैं। उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।