Lucknow News: लखनऊ (Lucknow) के होटल लेवाना सुइट्स (Hotel Levana Suites) में सोमवार को लगी आग के मामले में पुलिस ने मालिक रोहित अग्रवाल, राहुल अग्रवाल और होटल के महाप्रबंधक (GM) को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को पुलिस मंगलवार को अदालत में पेश करेगी.पुलिस ने इन तीनों लोगों को सोमवार को गिरफ्तार किया था.एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने तीनों की गिरफ्तारी दिखाई है. पुलिस ने उनसे रातभर पुलिस लाइन में पूछताछ की. होटल में लगी आग में चार लोगों की मौत हो गई थी.


प्रशासन ने होटल पर क्या कार्रवाई की है


लखनऊ पुलिस ने सोमवार को बताया था कि होटल बिना नक्शे पास कराए ही बनाया गया था. लखनऊ मंडल के कमिश्रन रोशन जैकब ने होटल को सील कर ध्वस्त करने की कार्रवाई के आदेश दिए थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को इस मामले की जांच लखनऊ के मंडलआयुक्त रोशन जैकब और पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर को सौंपी थी.


कमिश्नर की प्राथमिक जांच में पाया गया गया कि लेवाना होटल का कमर्शियल नक्शा पास नहीं था.मंडल कमिश्नर रोशन जैकब ने लखनऊ के अन्य होटल के खिलाफ जारी नोटिस पर भी कार्रवाई आगे बढ़ाने के आदेश दिए हैं.आग लगने के समय बचाव के इंतजाम ना होने के बाद भी फायर विभाग ने अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) कैसे दे दिया था, इसकी भी जांच कराई जा रही है.


कल ही हिरासत में लिए गए थे होटल मालिक


आग लगने की घटना के बाद पुलिस ने होटल के जीम को हिरासत में लिया था. पुलिस ने होटल के मालिक रोहित अग्रवाल और राहुल अग्रवास को भी हिरासत में लिया था. हिरासत में लेने से पहले पुलिस ने रोहित अग्रवाल के गौतमपल्ली, हजरतगंज और महानगर स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी.लखनऊ मंडल की मंडलायुक्त रोशन जैकब और पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर को जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट शासन को देने का आदेश दिया गया है.


एलडीए ने बनाई जांच कमेटी


वहीं इस मामले में लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने 22 अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है. एलडीए नेबिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी की प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी. एलडीए के उपाध्यक्ष ने इस मामले की जांच के लिए सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है.


ये भी पढ़ें


Lucknow Levana Hotel: लेवाना होटल में लगी आग के बाद बड़ा एक्शन, इन 22 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश, बिल्डर पर एफआईआर


Watch: जालौन में होमगार्ड और कांस्टेबल के बीच जमकर चले लात-घूसे, Video हुआ वायरल तो एसपी ने लिया ये एक्शन