बलिया: नाबालिग लड़की का अपहरण के बाद रेप का मामला, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
बलिया में पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ कथित बलात्कार मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की उम्र 18 साल बताई जा रही है
![बलिया: नाबालिग लड़की का अपहरण के बाद रेप का मामला, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी Police arrested rape accused with minor girl in Ballia बलिया: नाबालिग लड़की का अपहरण के बाद रेप का मामला, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/20/ddcf401b836249d667b3f8ad9da325b4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rape Accused Arrested in Ballia: यूपी के बलिया जिले में पुलिस ने नाबालिग के साथ रेप के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि युवक ने 14 वर्षीय लड़की का पहले अपहरण किया और फिर उसके साथ बलात्कार किया. पुलिस ने आरोपी युवक को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है.
किशोरी की मां की शिकायत पर केस दर्ज
पुलिस के अनुसार कथित रेप का ये मामला हल्दी थाना क्षेत्र के एक गांव का है. बताया जा रहा है कि गांव में किशोरी का गत 12 अगस्त को उसके गांव के ही रहने वाले प्रकाश यादव (18) ने कथित रूप से अपहरण कर लिया. इस मामले में किशोरी की मां की शिकायत पर प्रकाश यादव के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया.
पुलिस ने शुक्रवार को बरामद किया
हल्दी थाने के प्रभारी राज कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि पुलिस ने किशोरी को शुक्रवार को बरामद कर लिया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने किशोरी की जिला अस्पताल में मेडिकल जांच करायी और इसके बाद बलिया की एक स्थानीय अदालत में उसका बयान दर्ज कराया गया. उन्होंने बताया कि किशोरी ने न्यायालय में दिए बयान में युवक पर बलात्कार करने का आरोप लगाया. पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मामले की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें:
Varanasi Maha Panchayat: abp गंगा के मंच पर जुटेंगे पूर्वांचल के दिग्गज, दोपहर 12 बजे से देखें- 'वाराणसी महापंचायत'
राम मंदिर निर्माण के नाम पर बीजेपी ने किया घोटाला, बसपा सरकार बनने पर होगी जांच- सतीश चंद्र मिश्रा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)