सहारनपुर, एबीपी गंगा। पश्चिमी यूपी में पुलिस लगातार बदमाशों का एनकाउंटर कर रही है। रविवार देर रात सहारनपुर में पुलिस की मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि रोजाना की तरह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान चौकी इंचार्ज ने स्टूकी सवार दो युवकों को रुकने को कहा, लेकिन वे अंबाला रोड़ से होते हुए नकुड़ तिराहे की तरफ स्टूकी भगाने लगे। जब पुलिस ने भी उनका पीछा तो किया तो उन्होंने सब्दलपुर गांव के पास फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोलीबारी की।


मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोलीबारी में बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों की पहचान मोंटू उर्फ शावेज और गुलफाम उर्फ हड्डी के रूप में हुई है। इन बदमाशों पर 25 हजार और 10 हजार रुपये का इनाम था। मोंटू और गुलफाम गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे थे। पुलिस के मुताबिक, दोनों पर दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं। फिलहाल दोनों बदमाशों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।