पुलिस ने अलीगढ़ शराब कांड के मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा को किया गिरफ्तार, एक लाख था इनाम
यूपी के अलीगढ़ में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने शराब कांड के मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा को रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को ही ऋषि शर्मा पर इनाम बढ़ाकर एक लाख रुपये किया गया था.
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में जहरीली शराब से बड़ी संख्या में लोगों की मौत के मामले में मुख्य आरोपी और शराब माफिया ऋषि शर्मा को रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि शर्मा को अलीगढ़-बुलंदशहर की सीमा पर गिरफ्तार किया गया. वो 9 दिन तक अपने ठिकाने पर छिपे रहने के बाद दूसरे स्थान पर भागने की फिराक में था. नैथानी ने बताया कि शनिवार रात पुलिस को ये सूचना मिली कि ऋषि अपनी गाड़ी से रविवार को बुलंदशहर जाएगा. सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसकी गाड़ी से भारी मात्रा में जहरीली शराब बरामद की है.
एक लाख रुपये था इनाम
पुलिस जहरीली शराब से मौतों के मामले में अब तक 61 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. अलीगढ़ के विभिन्न इलाकों में जहरीली शराब से 35 लोगों की मौत के मामले में 13 अलग-अलग मुकदमों में आरोपी शर्मा पर घोषित 75,000 रुपये के इनाम को शनिवार को ही बढ़ाकर एक लाख रुपये किया गया था.
सक्रिय थी पुलिस
पुलिस ने पांच दिनों के दौरान उसके परिवार के पांच सदस्यों-उसकी पत्नी, बेटे, दो भाइयों तथा एक भतीजे को गिरफ्तार किया. पुलिस ऋषि की गिरफ्तारी के लिए आसपास के छह राज्यों में भी सक्रिय थी. इन राज्यों में उसका नेटवर्क था.
कम से कम 35 लोगों की हुई मौत
गौरतलब है कि, अलीगढ़ के टप्पल और अकराबाद थाना क्षेत्र में गत 28 मई से शुरू हुआ जहरीली शराब पीने से मौतों का सिलसिला कई दिनों तक जारी रहा. प्रशासन के मुताबिक इस घटना में अब तक कम से कम 35 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, संदिग्ध रूप से जहरीली शराब पीने के कारण मरे 98 लोगों का अब तक पोस्टमॉर्टम कराया जा चुका है. प्रशासन का मानना है कि 35 के अतिरिक्त जिन लोगों का भी पोस्टमॉर्टम हुआ है, उनकी विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही माना जाएगा कि उनकी मृत्यु जहरीली शराब पीने से हुई है.
ये भी पढ़ें: