नोएडा, एबीपी गंगा। दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस ने लुटेरों के एक ऐसे गैंग को गिरफ्तार किया जो राह चलते मोबाइल पर बात करते हुए लोगों को अपना निशाना बनाता था। यह गैंग राह चलते हुए मोबाइल पर बात करते हुए लोगों को निशाना बनाता था।


विरोध करने पर बदमाश तमंचे के बल पर मोबाइल लूट लेते थे। पुलिस ने गैंग के 6 लुटेरों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 10 लूट का मोबाइल और दो बाइक, देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया है।


नगर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस ने प्रशांत, लोकेंद्र, मोहित, शिवपाल, सागर व आदित्य नाम के छह लुटेरों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से लूटे गए 10 मोबाइल फोन, दो देसी तमंचे व दो चाकू तथा घटना में प्रयुक्त होने वाली दो मोटरसाइकिल को बरामद किया है।



विनीत जायसवाल ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने लूटपाट की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की हैं। इससे पूर्व ये बदमाश लूटपाट के विभिन्न मामलों में कई बार जेल जा चुके हैं।