मेरठ, एबीपी गंगा। यहां मेरठ में पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ने में सफलता पाई है. हालांकि, इस दौरान पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.


जानकारी के मुताबिक घोसीपुर रोड पर पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में घायल बदमाश से पुलिस ने एक तमंचा, काफी मात्रा में जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की है.


पुलिस के मुताबिक बदमाश का नाम रोहित गुर्जर है. गुर्जर पर अपने साथियों के साथ मिलकर 27-28 जून की रात थाना टीपी नगर स्थित शिवपुरम कॉलोनी में एक युवती और उसके पिता की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है. इस युवती का भाई भी गोलीबारी में घायल हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने घटना में कुल सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इनमें से 6 को पहले ही जेल भेजा जा चुका है. फिलहाल, पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है.