Bareilly Murder Mystery: बरेली की बहेड़ी थाना पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात के पीछे जमीन और अवैध संबंध का मामला सामने आया है. घटना के 8 दिन बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि दोहरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड मृतक राजेश के बेटे का साला सूर्या है. सूर्या ने अपनी मां, बहन और दोस्तों के साथ मिलकर राजेश की हत्या की थी. पहचान उजागर होने के डर से राजेश के दोस्त रोहिताश की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी.
एसपी देहात राजकुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 2 अक्टूबर को खगाई नागर रोड़ पर राजेश और रोहिताश के गोली लगे शव मिले थे. जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा लिखकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी थी. पुलिस की शुरुआती जांच में ही अवैध संबंध और प्रॉपर्टी विवाद का मामला संज्ञान में आया था, लेकिन कोई सबूत न होने के कारण पुलिस की जांच आगे नहीं बढ़ पाई.
उन्होंने बताया कि कुछ दिन बाद पुलिस के अफसरों को मुखबिर के जरिए सूचना मिली के मृतक राजेश के एक महिला से अवैध संबंध है. अवैध संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए उसने महिला की बेटी की शादी अपने बेटे से करा दी. फिर कुछ दिन बाद मृतक राजेश ने अपनी पुत्रवधू के साथ भी संबंध बना लिए. अवैध संबंधों के कारण आए दिन परिवार में झगड़ा होता रहता था.
आपसी झगड़े को निपटाने के लिए राजेश ने करोड़ों रुपये की अपनी 30 बीघा जमीन अपनी पुत्रवधू रचना के नाम वसीयत कर दी. पुत्रवधू के नाम जमीन की वसीयत होने के बाद राजेश और उसके बेटे में अनबन रहने लगी. परिवार के कहने पर राजेश अपनी वसीयत को बदलकर 30 बीघा जमीन अपने बेटे रवि के नाम करने का प्लान बना रहा था. जैसे ही यह बात राजेश की पुत्रवधू रचना और उसकी मां को पता चली तो उन्होंने राजेश की हत्या का प्लान बना लिया. इसमें रचना के भाई सूर्या को भी शामिल किया. सूर्या ने अपने 6 दोस्तों की मदद से राजेश की हत्या का प्लान बनाया.
2 अक्टूबर को जब राजेश अपने मित्र रोहिताश के साथ लकड़ी बेचकर वापस अपने गांव आ रहा था तभी सूर्या ने अपने साथियों के साथ मिलकर राजेश की हत्या कर दी. राजेश के दोस्त ने जब हमलावरों को पहचान लिया तो उसने पुलिस में शिकायत करने की धमकी दे डाली जिसके बाद सूर्या और उसके साथियों ने रोहिताश की भी गोली मारकर मौके पर ही हत्या कर दी और फरार हो गए.
चार आरोपी फरार
पुलिस ने बताया कि मामले में चार आरोपी अभी फरार चल रहे हैं. पुलिस अफसरों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: