उत्तर पुलिस ने ललितपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र में 17 साल की किशोरी से कथित रेप के मामले में सपा, बसपा के नेताओं और एक इंजीनियर सहित अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक लड़की से कथित रूप से अलग-अलग स्थानों पर रेप किये जाने के मामले में 12 अक्टूबर को सदर कोतवाली में मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में पीड़िता के पिता, चाचा और सपा एवं बसपा के जिलाध्यक्ष सहित 25 नामजद और तीन अज्ञात आरोपी हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 8 टीम तैनात की गई हैं.
मिर्जापुर में मारा पुलिस ने छापा
पुलिस ने मिर्जापुर जिला मुख्यालय के एक होटल में शुक्रवार छापा मारकर सपा के ललितपुर के जिलाध्यक्ष तिलक यादव, बसपा के जिलाध्यक्ष दीपक अहिरवार और इंजीनियर महेंद्र दुबे को गिरफ्तार किया, जिन्हें अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. मामले में चार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ अब तक कुल सात आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है.
सपा जिलाध्यक्ष की गई कुर्सी
इस बीच शनिवार को लखनऊ में जारी एक बयान में समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जनपद ललितपुर के समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष तिलक यादव सहित पूरी जिला कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है. · पीड़िता का आरोप- किशोरी ने सदर कोतवाली में तहरीर देकर अपने पिता अपने ताऊ चाचा एवं चाची सहित नगर के सफेदपोश नेताओं एवं व्यापारियों सहित 28 लोगों पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. किशोरी ने 25 लोगों के नाम लिखकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है एवं तीन अज्ञात भी बताए गए हैं. साथ में उसने यह भी बताया है कि कई वर्षों से उसका शारीरिक शोषण किया जा रहा हैं. इसकी शुरुआत उसके पिता ने ही अपनी बेटी के साथ की थी उस समय बेटी कक्षा 6 की छात्रा थी जब उसके पिता ने उसे मोबाइल में अश्लील फिल्म दिखा कर उसको गलत काम के लिए प्रेरित किया. पहले तो सगे पिता ने ही नबालिग से रेप किया. फिर उसने अपनी ही बेटी को वह पैसों की लालच में सफेदपोश नेताओं एवं व्यापारियों को परोसने लगा.
उस किशोरी के साथ उसके ही पिता ने षड्यंत्र के तहत मोबाइल से अश्लील फिल्में दिखा कर एवं जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ रेप करता रहा. किशोरी ने अपनी तहरीर में यह भी लिखा है कि उसकी चाची एवं उसके ताऊ और चाचा सभी इस षड्यंत्र में शामिल रहे. · सोशल मीडिया और फेसबुक के माध्यम से नाबालिग किशोरी का नाम उजागर करने एवं उसका वीडियो फेसबुक पर डालने के मामले में भी पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि इस पर भी कार्रवाई की जाएगी · घटना पर यूपी सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा है कि- रेप की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. यह गंभीर विषय है क्योंकि इसमें सपा और बसपा पार्टियों के लोग पाए गए हैं. इससे उनका चाल-चरित्र और चेहरा सामने आता है. जनता इसका जवाब देगी. क़ानून अपना काम करेगा.
यह भी पढ़ें: