बदमाशों के खिलाफ पुलिस का कहर जारी, 11 घंटे में 5 एनकाउंटर, 7 बदमाश गिरफ्तार
पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। इन मुठभेड़ों में पुलिस ने सात बदमाशों को अपने शिकंजे में लिया है।
मेरठ, एबीपी गंगा। पश्चिमी यूपी में पुलिस का बदमाशों के खिलाफ एक्शन जारी है। यूपी पुलिस बदमाशों पर कहर बनकर टूट रही है। शुक्रवार और शनिवार को यूपी पुलिस ने 10 घंटों के अंदर ताबड़तोड़ पांच एनकाउंटर किए हैं। एनकाउंटर में पुलिस की गोली से 6 बदमाश घायल हुए हैं। पुलिस ने इस कार्रवाई में सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की पहली मुठभेड़ मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल क्षेत्र में हुई है। रात करीब साढ़े आठ बजे हुई इस मुठभेड़ में पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश आले नवीं उर्फ टुइया को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। इस दौरान पुलिस ने कॉम्बिंग कर उसके साथी बदमाश मोहम्मद नवी को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाशों के पास से अवैध हथियार बरामद किए हैं।
इस मुठभेड़ के कुछ ही देर बाद पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ एक और कार्रवाई की है। हापुड़ के थाना सिम्भावली क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक शातिर अपराधी गुफरान पुत्र रफीक पर शिकंजा कस लिया। पुलिस की गोली से गुफरान घायल भी हुआ है। पुलिस ने उसके पास से अवैध असलहा, कारतूस बरामद किए हैं।
मुजफ्फरनगर में एक बदमाश घायल देर रात मुजफ्फरनगर पुलिस भी एक्शन में दिखाई दी। बीती रात करीब साढ़े 9 बजे भोपा थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में शराब तस्कर प्रवीन पुत्र ब्रहमपाल पुलिस की गोली से घायल हो गया जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने अपराधी के कब्जे से इनोवा गाड़ी, 30 पेटी अवैध शराब, असलहा और कारतूस बरामद किए हैं। मुठभेड़ के दौरान उसके दो साथी भागने में कामयाब रहे।
पिलखुआ में शातिर बदमाश शाहनवाज गिरफ्तार थाना पिलखुआ क्षेत्र में शनिवार तड़के बदमाशों से मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की कार्रवाई में शातिर बदमाश शाहनवाज पुत्र भूरा गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इस दौरान उसका एक साथी भागने में कामयाब रहा।
शनिवार सुबह बुलंदशहर में भी पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई। डिवाई इलाके में सुबह सात बजे मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 25-25 हजार के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गोली से बदमाश भूरा और नईम घायल हो गए।