बागपत: पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 6 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जबकि, इसी दौरान फायरिंग करते हुए गिरोह का सरगना समेत तीन बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहे. चोरी के वाहन खरीदने वाले दिल्ली के दो लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर चोरी एलइडी, एलइडी के 200 स्टैंड और तीन बाइक बरामद की हैं. ये गिरोह पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, बागपत और एनसीआर क्षेत्र से कैंटर और ट्रकों चोरी करता था.


मुखबिर से मिली सूचना
मुखबिर की सूचना पर कोतवाली बागपत पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम संयुक्त रूप से नैथला मोड़ पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान तीन बाइकों पर आए 6 युवकों को पुलिस ने रोकना चाहा. बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस दौरान घेराबंदी करते हुए पुलिस ने प्रदीप कुमार, उत्तम, अमित और गोविंदा नाम के बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.


फरार हुए बदमाश
घटनास्थल से गुलजार उर्फ मामा पुत्र रमजान निवासी इस्लामनगर, इंतजार पुत्र रमजान निवासी इस्लामनगर, थाना खतौली, जिला मुजफ्फरनगर और बिटटू पुत्र बुंदी निवासी मवीकलां गांव, बागपत फरार हो गए. गिरोह के सदस्य झाऊ निवासी नजफगढ़, दिल्ली और सरकार निवासी केशवपुर मंडी, दिल्ली फरार हैं.


चार तमंचे बरामद
झाऊ और सरकार चोरी की गाड़ियों को बेचने का काम करते थे. बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 82 एलईडी, 200 एलईडी स्टैंड, चोरी की तीन बाइक बरामइ की हैं. ये बाइक दिल्ली और गाजियाबाद से चोरी की गईं थीं. पुलिस ने चार तमंचे, चार कारतूस, दो खोखा कारतूस समेत दो छुरे भी बरामद किए हैं.


ट्रक करते थे चोरी
गुलजार, इंतजार, बिट्टू और आकाश साथ मिलकर पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, बागपत और एनसीआर से आइशर कैंटर और ट्रक की चोरी करते थे. साथ ही ये शातिर बदमाश लूट की वारदात को भी अंजाम देते थे. शातिरों ने बागपत के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के एक ट्रक और आइशर कैंटर, बागपत कोतवाली क्षेत्र से दो आइशर कैंटर, सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र से एक आइशर कैंटर चोरी किया था.


दिल्ली तक जुड़े थे तार
पांच नवंबर 2020 की रात बदमाशों ने हरियाणा के कुंडली से एलइडी भरे आइशर कैंटर की चोरी की थी. एलइडी को काठा गांव में प्रदीप उर्फ चिंटू के घर पर रख दिया गया था. आइशर कैंटर को बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बावली गांव के जंगल में छोड़ दिया गया था. पूछताछ में बदमाशों ने ये भी बताया कि चोरी के ट्रक कैंटरों को दिल्ली में ले जाकर 60 से 70 हजार रूपये में झाऊ निवासी नजफगढ़ रोड, दिल्ली व सरदार निवासी केशवपुर मंडी, दिल्ली को बेच देते थे. वहां पर गाड़ियों के पार्ट काटकर उन्हें बेच दिया जाता था.


सरगना का रहा है आपराधिक इतिहास
फरार हुए गिरोह के सरगना गुलजार उर्फ मामा का आपराधिक इतिहास है. उसके खिलाफ बागपत, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, शामली, राजस्थान के जयपुर, हरिद्वार के मंगलौर में लूट, चोरी समेत 23 मुकदमे दर्ज हैं. जबकि, पुलिस की गिरफ्त में आए प्रदीप उर्फ चिंटू के खिलाफ बागपत, दिल्ली के विजय विहार में चार मुकदमे दर्ज हैं.


ये भी पढ़ें:



धर्मांतरण कानून को लेकर यूपी सरकार ने बढ़ाया एक और कदम, कैबिनेट की बैठक में पास हुआ प्रस्ताव


प्रियंका गांधी का PM मोदी पर तंज- छोटा है 56 इंच के सीने में धड़कने वाला दिल