बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में एसओजी की टीम पर हुए हमले के आरोप में पुलिस ने 6 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान करते हुए 9 में से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसओजी टीम पर हमला उस वक्त हुआ था जब 10 जुलाई की शाम टीम कोतवाली सिटी के मिर्ची टोला में हिस्ट्रीशीटर शाहिद को पकड़ने गई थी.
शाहिद को पकड़ने गई एसओजी की टीम पर उसके साथियों ने पथराव कर दिया गया था. एसओजी टीम को हवाई फायरिंग कर मौके से जान बचाकर भागना पड़ा था. फिलहाल हिस्ट्रीशीटर शाहिद फरार है. एसएसपी बुलंदशहर ने शाहिद को जल्द पकड़ने का दावा किया है.
बता दें कि, पथराव से बचकर वापस आने के बाद एसओजी सब इंस्पेक्टर की तहरीर पर चार नामजद और पांच से छह अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रविवार को दोबारा हिस्ट्रीशीटर के घर पर दबिश दी गई थी. लेकिन इस दौरान मौके पर कोई नहीं मिला. इसके बाद से ही हिस्ट्रीशीटर के सभी ठिकानों पर पुलिस दबिश देकर उसे गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.
पथराव के बाद जब घटना की जानकारी एओजी टीम ने अपने अधिकारियों को दी तो पूरे मामले का एक अलग पहलू सामने आया था. मामले में जांच बैठा दी गई है कि आखिर एओजी की टीम ने दबिश देने से पहले स्थानिय पुलिस को कॉन्फिडेंस में क्यों नहीं लिया था. जांच के साथ-साथ हिस्ट्रीशीटर बदमाश शाहिद को पकड़ने के लिए दबिश बढ़ा दी गई है. एओजी के एसआई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई का दावा कर रही है.
यह भी पढ़ें: