Chandauli Phensedyl Syrup: चंदौली में क्राइम ब्रांच (Crime Branch) और अलीनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. क्राइम ब्रांच और पुलिस ने मिलकर प्रतिबंधित फेंसिडिल की सैकड़ों पेटियां बरामद की हैं. पुलिस ने इसके साथ ही 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी फेंसिडिल की तस्करी करते हुए पकड़े गए हैं. आरोपियों के पास से लग्जरी कार और मोबाइल भी बरामद हुए हैं.
दरअसल, चंदौली पुलिस को पिछले दिनों से यह सूचना मिली थी कि चंदौली के रास्ते बिहार होते हुए बंगाल में इस प्रतिबंधित सिरप को ले जाया जा रहा है. पुलिस ने अपना जाल बिछाना शुरू किया. क्राइम ब्रांच और अलीनगर पुलिस को सटीक सूचना मिली कि NH 2 चकिया तिराहे पर एक लग्जरी कार में कुछ लोग बैठे हैं और उनके आगे एक ट्रक भी है. पुलिस ने छापेमारी की और इन सभी तस्करों को धर दबोचा.
बंगाल ले जाते थे प्रतिबंधित सिरप
अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज ने बताया कि इनके पास से 349 पेटी फेंसिडिल सिरप की बरामद की गई हैं. साथ ही ट्रक और 6 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. पुलिस ने बताया कि गैंग चंदौली के आसपास के जिलों से इस सिरप को खरीद कर इकठ्ठा करते थे. फिर जब सिरप की संख्या अधिक हो जाती थी तो उसको चंदौली से बिहार होते हुए बंगाल ले जाते थे. बंगाल में यह सिरप ब्लैक में बिकता है जिसकी कीमत ज्यादा मिलती है.
ये भी पढ़ें: