यूपी: बांदा में पुलिस ने 6 तस्करों को किया गिरफ्तार, 32 लाख रुपये का मादक पदार्थ बरामद
उत्तर प्रदेश के बांदा में पुलिस ने पुलिस ने 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करों के पास से 32.750 किलोग्राम सूखा गांजा बरामद किया है. तस्करों के पास से चार वाहनों भी जब्त कर लिया गया है.
बांदा: पुलिस ने मादक पदार्थों के एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से 32 किलोग्राम गांजा और तस्करी में इस्तेमाल किए जाने वाले चार वाहन भी बरामद किए गए हैं. पुलिस उपाधीक्षक आलोक मिश्रा ने बुधवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर शहर से सटे महोखर गांव में जमुनी पुरवा के पास तीन कारों सहित चार वाहनों को रोककर तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान 32.750 किलोग्राम सूखा गांजा बरामद हुआ. मिश्रा ने बताया कि गांजे की तस्करी में शामिल 6 तस्करों को गिरफ्तार कर चारों वाहनों भी जब्त कर लिया गया है.
पूरे मामले पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार गांजा तस्कर मोहित निगम, मतोला वर्मा, किशन यादव, रमेश रैकवार, अनूप तिवारी और शिवविलाश दूसरे प्रान्तों से तस्करी कर गांजा जिले के विभिन्न गांवों में बेचते थे. वहानों के कागज भी उनके पास नहीं थे. वाहनों के चोरी के होने की भी आशंका है.
दिनेश सिंह ने बताया कि बरामद गांजे की कीमत करीब 32 लाख रुपये आंकी गई है. एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर तस्करों को जेल भेज दिया गया है और उनके अन्य सहयोगियों की तलाश की जा रही है. पुलिस जल्द ही गिरोह में शामिल अन्य तस्करों को भी गिरफ्तार कर लेगी.
यह भी पढ़ें: