शामली: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक करोड़ की स्मैक के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस ने तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कर नशीला पदार्थ बरेली से शामली लेकर आए थे।
शामली, एबीपी गंगा। तस्करी कर ट्रक में लाई जा रही लगभग एक करोड़ की स्मैक के साथ शामली पुलिस ने 3 शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए तीनों तस्कर शातिर किस्म के हैं। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
मामला जनपद शामली के कांधला थानाक्षेत्र के कैराना मार्ग है। पुलिस कैराना मार्ग पर चेकिंग अभियान चला रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक ट्रक को रुकने का इशारा किया तो चालक ट्रक लेकर भागने लगा। पुलिस ने ट्रक का पीछा किया और ट्रक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
ट्रक में सवार लोगों की तलाशी ले गई तो उनके पास से लगभग एक किलो 20 ग्राम स्मैक बरामद हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्मैक की कीमत लगभग एक करोड़ बताई जा रही है। पुलिस ने पकड़े गए तीनों शातिर तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। तस्कर नशीला पदार्थ बरेली से शामली लेकर आए थे। पुलिस पकड़े गए आरोपियों का पुराना इतिहास खंगाल रही है।