उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में सदर कोतवाली पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से 43 किलो गांजा, चार पहिया गाड़ी और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. पुलिस अब इन तस्करों से जुड़े अन्य लोगों के नेटवर्क भी खंगाल रही है. सीओ सिटी गौरव त्रिपाठी ने बताया की दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.


तस्कर गिरफ्तार
बता दें कि, उन्नाव की कोतवाली सदर क्षेत्र पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम को बड़ी कामयाबी मिली है, पुलिस ने स्कॉर्पियो सवार दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 43 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग 5 लाख 16 हजार रूपए आंकी गई है. कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के पास से एक चार पहिया गाड़ी और 4 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. पुलिस अब पकड़े गए आरोपियों का नेटवर्क खंगालने में जुटी है.


पुलिस को मिली थी सूचना
सीओ सिटी गौरव त्रिपाठी ने बताया कि कोतवाली सदर पुलिस, स्वाट और सर्विलांस की टीम ने संयुक्त रूप से सूचना के आधार पर कासिम नगर की पुलिया के पास चेकिंग के दौरान स्कॉर्पियो सवार उन्नाव निवासी तस्कर शिवदीप और अर्जुन लाल को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे और निशानदेही से 43 किलो गांजा और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.


ये भी पढ़ें:



ममता बनर्जी के 'चंडी पाठ' पर सीएम योगी का तंज, पश्चिम मेदिनीपुर की रैली में कही ये बात