मेरठ: पुलिस ने सुलझाई संजय हत्याकांड की गुत्थी, सौतेले भांजे ने ही किया था कत्ल, सामने आई ये वजह
मेरठ पुलिस ने एक शख्स की हत्या के मामले में उसके सौतेले भांजे को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल तमंचा भी बरामद किया है.
Murder Mystery in Meerut: मेरठ में संजय हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक, संजय की हत्या उसके सौतेले भांजे ने की है. पुलिस ने हत्या के पीछे तंत्र-मंत्र और मनमुटाव की वजह बताई है. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हथियार को बरामद कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी भांजे को भी गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी घर के मामलों में दखल अंदाजी से नाराज रहता था.
ये घटना मेरठ के थाना फलावदा क्षेत्र की है. पुलिस को कुछ दिन पहले ही संजय नाम के एक शख्स का शव मिला था. पुलिस इस हत्याकांड की जांच में जुट गई थी. तफ्तीश के दौरान जो खुलासा हुआ उसके बारे में जानकर सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई थी.
दरअसल, संजय की हत्या उसी के सौतेले भांजे मोनू ने की थी. मोनू के पिता ने संजय की बहन से दूसरी शादी की थी. मोनू पिता की दूसरी शादी के खिलाफ था, लेकिन उसके बाद सौतेली मां और मामा की दखल अंदाजी घर में जरूरत से ज्यादा बढ़ गई. घर के हर छोटे बड़े मामलों में संजय दवाब बनाता था. इसके अलावा मोनू को शक था कि संजय और उसकी सौतेली मां मिलकर तंत्र मंत्र करते हैं, जिसके चलते उसके घर की शांति भंग हो रही है. परिजनों की तबीयत भी लगातार खराब हो रही है.
खुद मोनू की तबीयत भी कई बार खराब हुई. सऊदी अरब में नौकरी के दौरान भी उसकी तबीयत खराब हुई जिसके बाद उसने एक पंडित से संपर्क किया तो उसने घर में तंत्र मंत्र होने की बात कही. इसी बात से मोनू सौतेली मां और मामा से खफा रहने लगा. उसने अपनी सौतेली मां और मामा संजय की हत्या की प्लानिंग कर डाली.
तमंचे से गोली मारकर की हत्या
एक रात जब घर में सब सो रहे थे तो मोनू को संजय की हत्या करने का मौका मिल गया. मोनू ने संजय का तमंचा चुरा लिया और उसकी कनपटी में गोली मार दी और फिर अपने घर वापस चला गया. सुबह गोली लगा शव मिलने से हड़कंप मच गया और फिर ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री पर पुलिस ने जांच करनी शुरू कर दी. पुलिस ने मोनू को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़ें: