महोबा: महोबा जिले के अजनर थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार को देर शाम एक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.
खेत पर काम करने गयी थी किशोरी
अजनर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) शशि कुमार पांडेय ने शनिवार को बताया, "क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार देर शाम खेत में सब्जी तोड़ने गयी एक 14 साल की लड़की के साथ बलात्कार करने के आरोप में 22 वर्षीय युवक रामऔतार को तड़के गिरफ्तार कर लिया गया." उन्होंने बताया कि शाम करीब साढ़े सात बजे लड़की अपने खेत में सब्जी तोड़ने गयी थी तभी युवक ने उसके साथ बलात्कार किया और किसी को घटना के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया.
पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को पीड़िता के पिता की तहरीर पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई और पीड़िता का मेडिकल भी कराया गया.
ये भी पढ़ें.
लोगों को कोरोना संक्रमण के खिलाफ सभी एहतियात बरतना जारी रखना चाहिए: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ