रायबरेली, एबीपी गंगा। बहुचर्चित आदित्य हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर विभिन्न संगठन लगातार सक्रिय थे। मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने चार टीमों को लगाया था। फिवहाल पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है लेकिन,चार से पांच आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
बता दें कि बीते नौ अक्टूबर को महाराजगंज थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर निवासी आदित्य सिंह उर्फ रवि अपने दोस्तों के साथ रतापुर स्थित सोमू ढाबे में खाना खाने गया था। यहां खाने को लेकर युवकों और ढाबा संचालक सुरेश यादव व अर्कित यादव के बीच झड़प हुई थी। मामला तूल पकड़ा और सभी ढाबा कर्मचारियों ने मिलकर लाठी-डंडों और सरियों से पिटाई शुरू कर दी। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है।
आदित्य व उसके दोस्तों ने समझा कि मामला गंभीर है इसलिए वे लोग वहां से भाग निकले। लेकिन ढाबे के कर्मचारियों व मालिक ने आदित्य उर्फ रवि का स्कॉर्पियो व सफारी गाड़ी से पीछा किया। हरचंदपुर के गढ़ीखास गोदाम के पास दोनों गाड़ियों में एक गाड़ी ने आदित्य को ओवरटेक किया जबकि दूसरी गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसकी पुष्टि विधि विज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ की टीम ने भी की है।
गिरने के बाद आरोपी ढाबा कर्मचारियों ने उसको बुरी तरह पीटा और सड़क किनारे फेंक दिया। जब लाश मिली तो परिजनों ने हत्या की आशंका जताई और सबूतों के आधार पर सोमू ढाबा के मालिक व अन्य कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की।
मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी महाराजगंज विनीत सिंह के नेतृत्व में चार टीमें गठित कीं और खुलासे के लिए लगा दी। घटना के पांचवें दिन पुलिस की मेहनत रंग लाई और मिल एरिया थाना क्षेत्र के डिघिया के पास से सुरेश यादव के साथ छह अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
आदित्य की हत्या के बाद जिले के दर्जनों संगठनों ने कैंडल मार्च निकालकर इंसाफ की मांग की थी। लगातार जनपद के हर हिस्से में जस्टिस फॉर रवि। सोमू ढाबा बंद करो, योगी बाबा न्याय करो जैसे स्लोगन के साथ धरने होते रहे। लोग सोमू ढाबा के मालिक, उनके बेटे अर्कित यादव सहित अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग करते रहे इतना ही नहीं सोमू ढाबा को गिराने तक की मांग की गई।
फिलहाल पुलिस ने मुख्य आरोपी सुरेश यादव सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अन्य आरोपियों की तलाश में टीमें लगाई गई हैं। उधर ढाबे के निर्माण में गड़बड़ी की जांच लगभग पूरी हो चुकी है, जिसे लेकर भी बड़ी कार्रवाई हो सकती है।