नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने चोरों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. ये चोर बंद पड़ी फैक्ट्री, घर, हॉस्टल को अपना निशाना बनाते थे. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर लाखों कीमत का सामान, और 52 हजार रुपए बरामद किया है. पुलिस के अनुसार इनके चार और साथियों का पता चला है, जो फरार बताए जाते हैं. पुलिस अन्य चोरों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है.
फैक्ट्री, घर और हॉस्टल को बनाते थे निशाना
पुलिस की गिरफ्त में आए चोरों की पहचान फरीद उर्फ अल्ला रक्खा, रिजवान, शरीफ और वासित शेख उर्फ नाटा के रूप में हुई है. ये सभी शातिर किस्म के चोर हैं जो गैंग बनाकर चोरी कि वारदातों को अंजाम देते थे. पूछताछ के दौरान चोरों ने बताया कि वो बंद पड़ी फैक्ट्री, घर और हॉस्टल को निशना बनाते थे. गिरोह उन घरों को निशाना बनाता था जिनके दरवाजे पर ताला लटका होता था.
लाखों रुपए का माल बरामद
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो तमंचे 315 बोर, 2 जिन्दा कारतूस, दो चाकू, दो डीवीआर, एक इल्कट्रॉनिक कांटा, एक नेटवर्क सैटअप बॉक्स, 06 एडोप्टर, 29 प्लास्टिक की टोंटी, 16 टुटे हुए ताले, डीजे की 04 लाईट, केबल कॉपर के 25 किलो, कूलर के 61 टिल्लू पम्प समेत लाखों रुपए का माल बरामद किया है.
ये भी पढ़ें: