झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में बीते दिनों चोरों ने एक ऐसी गलती को अंजाम दे दिया जिससे वो पुलिस की गिरफ्त में गए. चोरों ने सीसीटीवी एरिया में वेल्डिंग में प्रयोग होने वाले उपकरणों की भारी मात्रा में चोरी की थी. लाखों की चोरी करने में चोर सफल हो गए थे. इस दौरान चोरों के चेहरे सीसीटीवी में नजर नहीं आए थे और ना ही उन्होंने कोई सबूत छोड़ा था. लेकिन, चोरों ने एक ऐसी गलती कर दी जिसने उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. चोरों ने घटना में एक ऑटो इस्तेमाल किया था. ऑटो का नंबर सीसीटीवी कैमरे में नहीं था लेकिन ऑटो के पीछे अरबाज लिखा था. यही अरबाज चोरों के लिए घातक साबित हुआ.
पुलिस को नहीं मिल रहा था सुराग
गोलू उर्फ हबीब, आसिम और सीबू ने 28-29 जनवरी की रात को आतिया तालाब स्थित आशीष ट्रेडर्स का ताला तोड़कर 22 पेटी वेल्डिंग रॉड, वेल्डिंग मशीन समेत लोहे के कई सामानों को चुरा लिया था. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी लेकिन उन्हें चोरों की निशानदेही नहीं मिल रही थी. पुलिस ने ऑटो का नंबर चेक करना चाहा लेकिन नंबर भी सीसीटीवी की रेंज पर नहीं था.
पूरे मामले का हुआ खुलासा
इसके बाद पुलिस की नजर ऑटो पर लिए अरबाज नाम पर गई. आसपास के सभी जिलों की पुलिस को भी चौकन्ना कर दिया गया. पुलिस ने आखिरकार ऑटो को बरामद कर लिया. गाड़ी के बरामद होते ही घटना का खुलासा हो गया. पूछताछ में पता चला कि बदमाश इससे पहले भी चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. तीनों बदमाशों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: