बरेली गैंगरेप मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, 6 युवकों ने की थी हैवानियत
यूपी के बरेली जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. बरेली पुलिस ने गैंगरेप के तीन आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. मामले में तीन आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस की कई टीमें विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही हैं.
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के इज्जतनगर इलाके में एक दलित लड़की के साथ कथित गैंगरेप के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों में से तीन को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पुलिस ने मामले में आरोपी विशाल पटेल, विनोद और अनुज पटेल को रविवार को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में विशाल के पैर में गोली लगी है. उन्होंने कहा कि शेष तीन आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस के कई दल विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रहे हैं.
डर की वजह से कई दिन चुप रही युवती
पुलिस सूत्रों ने बताया कि 31 मई को दो दोस्तों के साथ स्कूटी पर घूमने निकली युवती के साथ इज्जतनगर इलाके में कथित गैंगरेप की घटना हुई थी. भगवानपुर धीमरी गांव के पास 6 युवकों ने युवती से रेप किया था और उसके साथ मौजूद दोनों दोस्तों को जमकर पीटा था. युवती डर की वजह से कई दिन चुप रही लेकिन हाल में जब उसने अपनी बहन को आपबीती बताई तो घरवालों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से संपर्क किया.
कठोर कार्रवाई के आदेश
पुलिस सूत्रों का कहना है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने घटना की गंभीरता को देखते हुए इज्जतनगर थाना प्रभारी को तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर मामले में कठोर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
पांच जून को दर्ज हुआ था मामला
पुलिस ने बताया कि पांच जून को धर्मेन्द्र, विशाल, अनुज, नीरज, अमित और नरेश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और उनकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश शुरू कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें: