मुरादाबाद: सट्टे के ठिकाने पर छापा मारने गई पुलिस पर पथराव के बाद फायरिंग, तीन आरोपी गिरफ्तार
मुरादाबाद में जुआ और सट्टे के ठिकाने पर छापा मारने गई पुलिस की टीम पर हमला हुआ है. हमलावरों ने पत्थरबाजी के बाद पुलिस पर गोलियां चला दी. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मुरादाबाद. कटघर कोतवाली इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कुछ लोगों ने पुलिस के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस घटना में कुछ पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हुए हैं. पथराव और फायरिंग की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक नगर अमित आनंद के मुताबिक, तीनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. बाकी और लोगों की तलाश की जा रही है जिनकी जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.
दरअसल, पुलिस की टीम इलाके में जुएं और सट्टे की सूचना पर एसओजी टीम के साथ दबिश देने पहुंची थी. आरोप है कि दबिश के दौरान इलाके के लोगों ने पुलिस और एसओजी की टीम पर पथराव कर किया और बाद में फायरिंग भी की. हालांकि आरोपी ने उल्टा पुलिस पर ही आरोप लगाए हैं.
उनका कहना है कि कुछ पुलिसकर्मियों ने उनके घर में लूटपाट की. महिलाओं से मारपीट कर कैश और ज्वेलरी लूट कर ले गये. मामले की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी अमित आनंद भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने घर-घर तलाशी लेकर अपराधियों की तलाश की. मौके से पुलिस ने तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है.
कटघर कोतवाली इलाके के दस सराय में पुलिस को सूचना मिली के कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के लोग एक मकान में जमा हैं और वहां जुआ सट्टा खिला रहे हैं. जिसके बाद एसओजी और कोतवाली कटघर पुलिस ने वहां पर छापामारा.
ये भी पढ़ें: