मुरादाबाद. पुलिस ने गलशहीद थाना इलाके में 22 दिसंबर को हुई प्रॉपर्टी डीलर मसरूर की हत्या का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस हत्याकांड में मसरूर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, मसरूर के साले शब्बू ने बदमाशों को सुपारी देकर उसकी हत्या करवाई थी. पुलिस ने हत्याकांड के पीछे शब्बू और मसरूर के परिवार के बीच रंजिश को कारण बताया है.


पुलिस अधीक्षक नगर अमित कुमार ने बताया कि मसरूर ने 15 साल पहले शब्बू की बहन को भगाकर उसके साथ शादी कर ली थी. दोनों की शादी के बाद से ही आमने-सामने रहने वाले शब्बू और मसरूर के परिवार के बीच रंजिश चल रही थी. मसरूर पर अपने साले शब्बू पर जानलेवा हमला करने का भी आरोप था. इस हमले में शब्बू बुरी तरह घायल हुआ था, जिसके बाद वो बिस्तर पर ही पड़ा रहता है. आरोप है कि इसी का बदला लेने के लिए शब्बू ने बदमाशों को सुपारी देकर उसकी हत्या करा दी.


22 दिसंबर को हुई थी हत्या
बता दें कि गलशहीद इलाके के ईदगाह पर 22 दिसंबर को बदमाशों ने मसरूर को गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया था. सरेआम हुए इस हत्याकांड से पुलिस के ऊपर भी सवाल उठने लगे थे. जिस जगह बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था. उसी सड़क के दोनों तरफ पुलिस की ड्यूटी लगी हुई थी. पुलिस अधिकारियों ने भी ये माना था कि मसरूर की हत्या करने वाले बदमाश काफी शातिर थे. उन्होंने दो चौराहों पर पुलिस ड्यूटी के बाद भी बीच सड़क पर मसरूर की गोली मारकर हत्या कर दी थी.





शब्बू की पत्नी से सख्ती से हुई पूछताछ
जांच में जुटी पुलिस को उस वक्त कामयाबी मिली जब शब्बू की पत्नी सीमा से सख्ती से पूछताछ की गई. सीमा से पुलिस को कुछ मोबाइल नंबरों की जानकारी हुई. पुलिस ने उन मोबाइल नंबरों की सीडीआर निकाला तो पता चला कि शब्बू की फोन पर कुछ बदमाशों से बातचीत हुई थी. इसी को आधार बनाते हुए पुलिस ने मामले की जांच की और बदमाशों तक पहुंच गई.


कैश और हथियार बरामद
पुलिस ने बताया कि शब्बू ने 5 लाख रुपये की सुपारी देकर मुल्ला इस्माईल, गुलाम और रिजवान से अपने जीजा की हत्या करवाई थी. पुलिस ने इस हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, एक आरोपी अभी फरार है. आरोपियों के पास से एक लाख रुपये, तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.


ये भी पढ़ें:



यूपी की बीजेपी विधायक को मिली पाकिस्तान से धमकी, मैसेज में पीएम मोदी का भी जिक्र


राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन के लिए क्यों लिया राजनीतिक समर्थन? बताई ये वजह